
इंडियन फोरम अचीवमेंट ने जारी किया प्रशंसा पत्र
लंदन/जलतेदीप। इंडियन फोरम अचीवमेंट की ओर से सचिन पुरोहित, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसएस ग्लोबल मर्चेंट्स लिमिटेड (यूके) को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, 2021-22 से सम्मानित किया गया है।
इंडियन फोरम अचीवमेंट के प्रेसीडेंट हरीश चंद्रा और सेक्रेटरी रवि शंकर ने उन्हें अपना हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र जारी किया है। अपने लिखित संदेश में प्रेसीडेंट हरीश चंद्रा और सेक्रेटरी रवि शंकर ने पुरोहित को जीतने पर बहुत बधाई देते हुए कहा कि आप वास्तव में राष्ट्र निर्माण में अपनी उपलब्धि और योगदान के लिए इस सम्मान के पात्र हैं।

हमें यकीन है कि यह आपको अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा। इंडियन अचीवर्स फोरम और उसके नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे बताया कि यह सम्मान पूरी तरह पारदर्शी है जिसे प्रस्तुत डोक्यूमेंट, प्रोफाइल और प्रशंसापत्र की पूरी तरह जानकारी के बाद दिया जाता है।
बता दें कि सचिन पुरोहित की अगुवाई वाली एसएस ग्लोबल मर्चेंट्स लिमिटेड लंदन यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक इंटरनेशनल कॉरपोरेट हाउस है। ग्रुप के मुख्य रूप से यूरोप, मध्य पूर्व, पूर्व और पश्चिम अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापारिक पार्टनर हैं। ग्रुप मुख्य रूप से व्यापार कच्चे काजू, काजू कर्नेल, कॉफी बीन्स और कोको बीन्स जैसे कृषि आधारित उत्पादों के क्षेत्र में काम करती है।
