सलमान खान ने मीराबाई चानू से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-आपके लिए मैं बहुत खुश हूं

टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से हर कोई मिलना चाहता है। इस बीच कई सेलेब्स भी मीराबाई चानू से मिलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। सलमान खान ने भी बुधवार को मीराबाई से मुलाकात की। जिसकी फोटो सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। इस फोटो के साथ सलमान ने मीराबाई के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, मीराबाई चानू हमारी सिल्वर मेडलिस्ट आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। फोटो में सलमान खान ने पारंपरिक स्कार्फ पहना हुआ है। यह स्कार्फ मीराबाई ने सलमान को इस मुलाकात में गिफ्ट किया है।

मीराबाई चानू ने सलमान खान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बहुत बहुत धन्यवाद सलमान खान सर। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपसे मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। इससे पहले एक इंटरव्यू में भी मीराबाई ने कबूल किया था कि वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा था, सलमान खान मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। उनका बॉडी स्ट्रक्चर, सब पसंद है।

यह भी पढ़ें-एक्टर प्रकाश राज की हुई सफल सर्जरी, एक्सीडेंट में उनके हाथ में हुआ था फैक्चर