बिल्ली बिल्ली लख गोरिए में सलमान-पूजा ने लगाया पंजाबी तड़का, दर्शकों को लुभा रहा गाना

Salman-Pooja's Billi-Billi Lakh Goriye

बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान की यह फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना दंबग स्टार की डांसिंग स्टेप्स के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था। लेकिन अब फिल्म का दूसरा गाना बिल्ली बिल्ली लख गोरिए रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को जारी हुए अभी सिर्फ एक घंटा हुआ है लेकिन यूट्यूब पर इसे अब तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने में सलमान और पूजा हेगड़े का रोमांस लोगों को खूब लुभा रहा है। गाने में जहां सलमान खान अपने बेधडक़ डांस और रोमांस से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं पूजा हेगड़े पिंक आउटफिट में किसी खूबसूरत लग रही हैं। गाने में पूजा और सलमान के साथ सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अपने डांस का तडक़ा लगाते नजर आ रहे हैं।

यहां क्लिक कर देखे गाना

अब बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए पर लोगों के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। लोग इस गाने पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सलमान खान के अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बिल्ली बिल्ली गाने को जहां सुखबीर ने गाया है तो वहीं इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। हालांकि सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर बिल्ली बिल्ली अंख गोरिए गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। गाने का कंपोजिशन विक्की संधू ने किया है। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।