सैमसंग इंडिया को दिसंबर तिमाही में 40 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने दिसंबर तिमाही में स्मार्टफोन कारोबार में वार्षिक आधार पर 40 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद जताई है। सैमसंग इंडिया ने उम्मीद जताई है कि स्मार्टफोन डिवाइस को सस्ते बनाने वाले उपायों और नए उत्पादों की लाइनअप से ग्रोथ में मदद मिलेगी। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग शाओमी को पछाड़कर दो साल बाद फिर से टॉप पर पहुंच गई है।

सैमसंग ने 2-3 महीने में 12 स्मार्टफोन लॉन्च किए

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट असीम वारसी ने कहा कि हमने फेस्टिवल सीजन के दौरान डिवाइस पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए कई उत्पाद लॉन्च किए हैं। हमने पिछले 2 से 3 महीने में 12 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

इसमें फोल्ड-2 से लेकर एम सीरिज, ए सीरिज और एफ सीरिज जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इसका बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी को वैल्यू के लिहाज से चौथी तिमाही में 40 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है। पिछले सालों में हम वैल्यू के लिहाज से मार्केट में लीड कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि हम आगे भी अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखेंगे।