संजय दत्त को लंग कैंसर होने को लेकर परिवार आज स्टेटमेंट जारी कर स्थिति को स्पष्ट कर सकता है

8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे संजू

मुंबई। मंगलवार रात खबर आई थी कि अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त हैं और वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तो संजय का बायोप्सी टेस्ट तक नहीं हुआ है, ऐसे में लंग कैंसर की बात कैसे कही जा रही है। जिसके बाद खबरें हैं कि संजय का परिवार आज (बुधवार) एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।

इसी बीच खबर है कि संजय की पत्नी मान्यता दत्त भी मंगलवार रात को मुंबई लौट आई हैं, वे पिछले चार महीनों से बच्चों के साथ दुबई में थीं। संजय के दोस्त ने बताया, उन्होंने कोरोना का डबल टेस्ट करवाया था, दोनों टेस्ट में वे नेगेटिव पाए गए। वे फिलहाल मुंबई में ही हैं। इससे पहले आई खबरों में बताया जा रहा था कि वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं।

दोपहर में काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने काम से छोटा सा ब्रेक लेने की बात कही थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था- दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।

मंगलवार रात मुंबई लौटी पत्नी

संजय की बीमारी का पता लगने के बाद मान्यता मंगलवार रात को मुंबई लौट आई हैं। इससे पहले संजय दत्त पिछले कई महीनों से मुंबई में अकेले ही रह रहे थे। उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इकरा और शाहरान मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से दुबई में थे। इस दौरान वे फोन कॉल और ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे।

सोमवार को मिली थी अस्पताल से छुट्टी

इससे पहले सोमवार को संजय को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तब उनके दोस्त अजय अरोड़ा ऊर्फ बिट्टू ने दैनिक भास्कर से कहा था कि संजू को कोई बड़ी समस्या नहीं है। सिर्फ मौसम बदलने की वजह से उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई थी।

लंग कैंसर की स्टेज-3 कितनी खतरनाक

रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त लंग कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहे हैं जो जानलेवा मानी जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक लंग कैंसर दो प्रकार के होते हैं- स्मॉल सेल कैंसर और नॉन स्मॉल सेल कैंसर। स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से फैलता है जबकि नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर कम तेजी से फैलता है।