खरीद फरोख्त मामले में संजय जैन ने वॉइस सैैंपल देने से किया इंकार

संजय जैन द्वारा दर्ज की गई जमानत याचिका पर अब 4 अगस्त को सुनवाई की जाएगी

जयपुर। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आरोपी संजय जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश गया किया। संजय को वॉइस सैंपल की अनुमित लेने के लिए कोर्ट लाया गया है। इसकी सुनवाई जारी है। इस दौरान संजय जैन ने वॉइस सैंपल देने से इनकार कर दिया। वहीं, संजय जैन द्वारा दर्ज की गई जमानत याचिका पर अब 4 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वॉइस सैंपल लेने की बाद ही वायरल हुए ऑडियो को जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा जा सकेगा।

एसीबी की टीम मानेसर के आईटीसी ग्रांड होटल पहुंची

वहीं पूरे मामले मे एसीबी भी सक्रिय हो गई है। जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम मानेसर के आईटीसी ग्रांड होटल पहुंची थी। जहां एसीबी की टीम को विधायक नहीं मिले। इस दौरान होटल के रजिस्टर की भी जांच की गई। इसमें टीम को कोई एंट्री नहीं मिली। इसके बाद टीम होटल वेस्टर्न पहुंची। यहां टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद होटल प्रबंधन को पत्र भेजा गया। होटल के मैनेजर ने बताया कि यहां कोई विधायक नहीं है।

इंदौर के पिता-पुत्र पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे होटल

वहीं, दूसरी तरफ खरीद फरोख्त के मामले में एसओजी के रडार पर आए इंदौर के रहने वाले बलवंत सिंह और पुत्र दिग्विजय सिंह पूछताछ के लिए एसओजी के ऑफिस नहीं आए। दोनों को नोटिस देकर 30 जुलाई को बुलाया गया था। अब एसओजी इन्हें एक और नोटिस जारी करेगी। इसके बाद भी नहीं आने पर इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि एसओजी ने दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया था। इसमें विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर चर्चा हुई। इस पर 10 जुलाई को केस दर्ज किया गया था। दोनों मोबाइल धारकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके संपर्क में उदयपुर निवासी करण सिंह, बांसवाड़ा के तनवीर, इंदौर के बलवंत सिंह और दिग्विजय सिंह के नाम सामने आए थे।