संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, इस हीरोइन पर मंडराया खतरा

संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने से आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ी’ की शूटिंग भी रोक दी गई हैं। वहीं संजय लीला भंसाली ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं।

संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद से फैंस उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं। गौरतलब है संजय लीला भंसाली पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठीवाड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। वहीं अब रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद से फैंस को अभिनेत्री आलिया भट्ट की चिंता सता रही हैं।