कश्मीर की वादिया का आनंद लेने पहुंची सारा अली खान

सारा अली खान
सारा अली खान

स्विमिंग पूल में नहाती हुई फोटो वायरल

सारा अली खान इन दिनों कश्मीर की वादियों का आनंद ले रही हैं। वे परिवार के साथ समर वैकेशन मनाने के लिए कश्मीर गई हैं। उनकी कुछ फोटो मीडिया में जारी हुई हैं। इनमें से कुछ फोटोज में वे स्वीमिंग पूल में नहाती हुई नजर आ रही हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में है। सारा को वेकेशन का बेहद शौक है। जब भी एक्ट्रेस अपने काम से फ्री होती है तो फैमिली और दोस्तों के साथ वेकेशन पर निकल जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इन दिनों एक्ट्रेस पहाड़ों पर वेकेशन मना रही है।

कश्मीर की वादियों में सारा

सारा अली खान
सारा अली खान

सारा अली खान ने अपने कश्मीर ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी मां अमृता सिंह भी साथ नजर आ रही हैं। इस ट्रिप में इनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहें है। पहली तस्वीर में रात के अंधेरे में पाउट बनाकर चांद के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही है। इसके बाद के नजारे और भी खूबसूरत हैं। सारा अली खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर करीब आठ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में सारा अपने मां अमृता सिंह और दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर में सारा अली खान बर्फबारी के बीच स्वीमिंग पूल में नहाती नजऱ आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ पूल में एक और शख्स भी नजर आ रही हैं।

सारा के साथ कौन?

सारा अली खान पूल में शख्स से बातें करती दिख रही हैं. सारा के साथ पूल में नजऱ आ रहा शख्स चश्मा लगाए हुए और मुस्कुरा रहा है. इस ट्रिप पर सारा के साथ उनकी मां के अलावा कई दोस्त भी गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पूल में दिख रहा लडक़ा सारा का कोई करीबी दोस्त है।

लोग कर रहे ऐसे कमेंट

सारा की इन तस्वीरों पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. पूल वाली तस्वीर की कई लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग पूल में दिखे लडक़े को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. प्रियांक नाम के इंस्टाग्राम यूजऱ ने सवाल किया, वो पांचवीं स्लाइड में कौन था साइड में। सारा अली खान के फिल्मों की बात करें तो वो अब ऐ मेरे वतन में नजऱ आएंगी। इसकी शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस फिल्म में सारा अली खान एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म का फस्र्ट टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : कमजोर पासवर्ड बना बना सकता है आपको ठगी का शिकार