सरदार पटेल ने देश को एक किया तो इंदिरा ने बनाया सशक्त

चूरू। राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग (शांति एवं अहिसा निदेशालय) तथा जिला प्रशासन की ओर से जिले में 25 से 31 अक्टूबर तक देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर केंद्रित जन उत्सव सप्ताह का आगाज सोमवार को जिला मुख्यालय पर हुई एकता रैली से हुआ।

एकता रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, खिलाड़ी, मेडिकल स्टूडेंट व नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र से जुड़ेे युवा और नागरिक शामिल हुए। सरदार पटेल और इंदिरा गांधी की वेशभूषा में रैली में शामिल हुए केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र रहे।

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, रेहाना रियाज, सीईओ रामनिवास जाट, आजादी-150 के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, उपखंड संयोजक रियाजत खान ने हरी झंडी दिखाकर एकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि ऎसे अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन नई पीढ़ी को इन महापुरुषों के विचारों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और देश में विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान करने वाली इन शख्सियतों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और इनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

रेहाना रियाज ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश को एकता के सूत्र में बांधने की दिशा में अतुल्य योगदान दिया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को सशक्त बनाकर पूरी दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को इन वास्तविक नायकों को समझने की जरूरत है और उनके विचारों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रतनगढ़ उपखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। उपखंड संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन जांगिड़ ने पटेल और इंदिरा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि ये आजादी के लड़ाई और देश की मजबूती से जुड़े यह नायक हमें बहुत प्रेरणा देते हैं।

रैली इंद्रमणि पार्क से रवाना होकर शास्त्री मार्केट, रेल्वे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, कलक्ट्रेट सर्किल होते हुए गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची, जहां अतिथियों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें-चांद और करवे पर गेम खेले गए साथ हु पूजा की : सरोज गुप्ता