एकजुटता की मिसाल बनी सर्व धर्म एकता रोष रैली


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर भाजपा की फिरकापरस्त सोच के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई सर्व धर्म एकता रोष रैली एकजुटता की मिसाल बन गई, क्योंकि रैली में सभी समाजों के लोग अपने-अपने धर्मों के झण्डे लेकर पहुंचे। रैली प्रात: 11 बजे पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद से रवाना हुई, जिसका जगह-जगह पर फूलों से स्वागत किया गया। रैली में गजब का अनुशासन था, वहीं इसमें शामिल लोगों में भाजपा सरकार ही नहीं, बल्कि गोदी मीडिया के खिलाफ भी आक्रोश देखने को मिला। गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई इस रैली में श्रीगंगानगर ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों से भी लोग मोटरसाइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया।

रैली की शुरूआत से पहले इलाके की खुशहाली व किसान आंदोलन की सफलता के लिए अरदास की गई। तत्पश्चात रैली गुरूद्वारा से रवाना हुई, जो महाराजा जस्सा सिंह मार्ग, नई धानमंडी, शिव चौक, चहल चौक, खीची चौक, सुखाडिय़ा सर्किल, बीरबल चौक, रेलवे स्टेशन रोड, गोलबाजार, संतोषी माता मंदिर रोड, राधेश्याम कोठी मार्ग व उधम सिंह चौक होते हुए गुरूद्वारा आकर संपन्न हुई। समापन पर सभी ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। रैली के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद करने पर उतरी हुई है। यही वजह है कि उसने किसान विरोधी बिल पास करवा लिया, जिसके कारण किसानों ही नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों में भयंकर गुस्सा है। वक्ताओं ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कमजोर करने के लिए भाजपा जो हथकंडे अपना रही है और इसके तहत वह लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

रही बात किसानों की एकजुटता की, तो किसान पहले भी एकजुट थे, अब भी एकजुट हैं और भविष्य में भी एकजुट रहेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश राय जांदू, विधायक राजकुमार गौड़ के पुत्र विशाल गौड़, भूपेन्द्र कौर टूरना, राजकुमार जोग, गुरलाल सिंह बराड़, गुरपिन्द्र बैंस, पूर्व पार्षद एडवोकेट सुरेन्द्र स्वामी, जीत सिंह लखियां आदि ने भी संबोधित किया। गुरूद्वारा की तरफ से लंगर लगाया गया। रैली में किसान आर्मी, गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद, सिख स्टूडैंट फैडरेशन, श्रीगंगानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएसशन सहित विभिन्न व्यापारिक, श्रमिक, किसान व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के सफल आयोजन में गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा, गुरूद्वारा के प्रधान हरप्रीत सिंह भाटिया बबलू, सिख स्टूडैंट फैडरेशन राजस्थान के प्रधान कुलविन्द्र सिंह राजू, लवप्रीत सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, संदीप सिंह सोना, अमरीक सिंह मल्ली, जसविंदर सिंह, सचिन सारद, पार्षद गुरमीत सिहं गिल, मोनू, सदर चिरागदीन, हरभजन सिंह लहरी, देवकरण नायक, चरणजीत सिंह पदमपुर,सत्य रत्तीवाल, मंजीत सिंह लबाणा, सरपंच अवतार सिंह तारी, शुभम अरोड़ा, हरप्रीत ढिल्लों, गुरपिन्द्र सिंह बैंस, अब्बास अली, बंटी वाल्मीकि, सोमेश शर्मा,  आदि का अहम योगदान रहा।

ये भी पढ़े: बजट 2021 : पीएम मोदी बोले-बजट यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी