
जयपुर
प्रतिस्पर्धा के दौर में जहां पर राजस्थान में जोमैटो, स्वैगी जैसी फास्ट फूड एवं फूड सप्लायर कंपनियां एक फोन के ऑर्डर पर फूड सप्लाई का काम करती है वैसे ही राजस्थान में एक नई कंपनी अंमुजा परिवार के द्वारा फास्ट फूड एवं फूड सप्लाई की मंगलवार से नई शुरुआत की।
जयपुर में अंमुजा फास्ट फूड एवं फूड एप कंपनी का उद्घाटन रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के कर कमलों से फस्र्ट ऑर्डर कंपनी का लगाकर तथा मोबाइल पर अंमुजा ऐप डाउनलोड करके उद्घाटन किया। कंपनी के डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि राजस्थान में सभी जिलों में अंमुजा कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन जल्दी ही किए जाएंगे जिसमें जोधपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर में जल्दी ही एप लॉन्चिंग कार्यक्रम जल्दी ही किया जाएगा। तथा हर जिले हर गांव हर शहर में फास्ट फूड एवं फूड सप्लाई का कार्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से जल्दी से जल्दी हो सके यह कंपनी का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम में अंमुजा फूड सप्लायर कंपनी के डायरेक्टर अमन शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर पूजा शर्मा, चेयर पर्सन घनश्याम शर्मा, अंमुजा ब्रांड की स्टार प्रचारक, बाल कलाकार एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर विदुषी राज शर्मा एवं मिसेज इन्डिया सहयोगी स्टार प्रचारक अभिनेत्री डॉक्टर योगिता शर्मा तथा कम्पनी चेयरमैन घनश्याम शर्मा, प्रियंका शर्मा, कम्पनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी भाजपा नेता पवन तिवारी, मदर टेरेसा फाउंडेशन राजस्थान के चेयरपर्सन निशा शर्मा सहित कंपनी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।