एसबीआई जयपुर मंडल ने मास्क, सैनिटाइजर, भोजन पैकेट का वितरण किया

भारतीय स्टेट बैंक,एसबीआई जयपुर मंडल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए एवं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के आव्हान पर वैश्विक महामारी कोरोना  के चलते हुए राज्य में अग्रणी संस्थान की भूमिका निभा रहा है ।

एसबीआई अग्रणी संस्थान की भूमिका निभा रहा है

शाखाओं में बैंक कर्मी निरंतर अपने उत्तरदायित्व को निभा रहे हैं वहीं सामाजिक सरोकार के रूप में “कोई भी गरीब भूखा ना सोए ” इस मुहिम का भाग बनते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व  का निर्वाहन कर रहे हैं ।

भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के  मुख्य महाप्रबंधक श्री रविंद्र पांडे ने बताया कि  बैंक अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज जयपुर में  करीब  500 लोगों को  भोजन के पैकेट  राजस्थान पुलिस के नाहरगढ़ रोड  पुलिस थाने के माध्यम से आज पुरानी बस्ती,  हरिजन बस्ती,  खरातीयों की मस्जिद, संतोषी माता मंदिर,  विधवा समाज  पुरानी बस्ती में  थाने के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं गए ।

भरतपुर में बोले पर्यटन मंत्री- बिजली,पानी के बिल माफ करें

इस अवसर पर एसएचओ श्री सतीश कुमार सहित संपूर्ण थाने के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर बैंक द्वारा जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए ।

रविंद्र पांडे ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल संपूर्ण राजस्थान में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है और जब तक यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हो जाती जब तक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करता रहेगा ।

उन्होंने बताया की  उन दुर्गम स्थलों पर जहां पर एटीएम की सुविधा नहीं है वहां पर बैंक की मोबाइल वैन के माध्यम  ग्राहकों को नकद निकासी की सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे कि  ग्राहकों को दिक्कत ना हो ।

रविंद्र पांडे ने बताया  भारतीय स्टेट बैंक सदैव से ही  समाज से जुड़ा हुआ बैंक है  और संकट के समय में  समाज को सहयोग करने में  सदैव अग्रणी रहा है ।