दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के लिए 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के बीच 10वीं और 12वीं क्लास के स्कूल 18 जनवरी से खोलने का निर्णय लिया है। कई राज्यों में स्कूल खुल गए है और कुछ खुलने की तैयारी में है।

बीते 9 महीने से लॉकडाउन और फिर अनलॉक के दौरान बंद रहे स्कूल अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों के लिए हर किसी का यही सवाल रहता है कि दिल्ली में स्कूल आखिर कब खुलेंगे? लोगों के सवाल पर विराम लगाते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

प्री-बोर्ड तैयारी और व्यावहारिक कार्यों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त/ सहायता प्राप्त स्कूल केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 18 जनवरी से स्कूल बुला सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि माता पिता की सहमति से ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाना चाहिए।