
रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा दिया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के बाद जयपुर रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने हर आने-जाने वाले यात्रियों और कार्गो एरिया में आने वाले सामान की चैकिंग बड़ा दी है।
मंगलवार को आरपीएफ कमांडेंट ज्योति मणि और जीआरपी डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से जांच अभियान चलाया। आरपीएफ, जीआरपी के जवानों ने स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री और उनके लगेज की बारीकी से जांच की गई।
इसके अलावा स्टेशन स्थित पार्किंग, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में डॉग स्क्वायड की मदद से चैकिंग की गई। वहीं स्वतंत्रता दिवस तक सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी आरपीएफ जवानों की तैनाती बढ़ाई है।
अचानक पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड टीम के जवानों को देखते ही वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम की कई टुकडिय़ों ने जयपुर के बाहर से आने वाली ट्रेनों में भी जांच की। सियालदाह-अजमेर, हावड़ा, मुंबई सहित कई रूटों से आई ट्रेनों की भी चैकिंग की गई।
यह भी पढ़ें-लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 81 करोड रूपए किए स्वीकृत