
जयपुर। किणवित जैविक खाद सेमिनार FOM/LFOM जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 20 मार्च 2025 को राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI) दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बलराज सिंह जी माननीय कुलपति श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनर ने कहा कि संघनित जैव गैस ( सी बी जी) प्लांट द्वारा तैयार एफ ओ एम खाद का उपयोग खेती मे करने से खेतों में जैविक कार्बन की मात्रा व जल धारण क्षमता बढ़ेगी। डॉ जे पी मिश्रा निदेशक कृषि तकनीकी प्रयोग अनुसंधान संस्थान जोधपुर ने जानकारी दी कि किणवित जैविक खाद ( एफ ओ एम ) प्रोजेक्ट राजस्थान 14 जिलों व हरियाणा के 11 जिलों में चलेगा जिसमें किणवित जैविक खाद का किसानों के खेतों पर प्रदर्शन लगाए जाने है।
डॉ हरफूल सिंह निदेशक रारी दुर्गापुरा ने किणवित जैविक खाद के उपयोग को रासायनिक खाद की तुलना में महत्वपूर्ण बताया। डॉ प्रताप सिंह निदेशक कृषि विश्वविद्यालय कोटा ने कोटा क्षेत्र में इसके प्रयोग की जानकारी दी डॉ एच एन मीना प्रमुख वैज्ञानिक अटारी जोधपुर ने किणवित जैविक खाद प्रोजेक्ट की रूप रेखा बताई। सेमिनार में सी बी जी प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष, नोडल अधिकारी व किसानों ने किणवित जैविक खाद के प्रयोग करने पर चर्चा की।