कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विचार गोश्ठी का हुआ आयोजन

बाड़मेर, जिला काग्रेस कमेटी बाड़मेर द्वारा मंगलवार को कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय मंे वरिश्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोषी की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस दौरान विचार गोश्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की षुरूआत कार्यालय परिसर में कांगे्रस के झंडा फहराकर एवं सलामी देकर की गई। इसके बाद आयोजित विचार गोश्ठी में मुख्य अतिथि नगर परिशद सभापति दीपक परमार ने कहा कि कांग्रेस ने देष को आजाद कराने के लिए कठिन संघर्श किया एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी जान देकर यह आजादी हमारे लिए प्रदान की हैं।

सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिवंगत कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बलिदान को सलाम करते हुए उनके संघर्श को उदाहरण मानते हुए पार्टी के लिए सम्पर्ण करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिश्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोषी ने कहा कि आजादी से पूर्व कांग्रेस ने देष को अखंड रखने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही स्वतंत्र भारत मंे राश्ट्रीय एकता का सपना संजोया एवं उसे पूरा किया।

देष की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपुतो को आज पार्टी षत-षत नमन करती हैं। इसी क्रम में वरिश्ठ कांग्रेसी नेता हरिषचंद सोलंकी ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना, विस्तार, संघर्श के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।

पूर्व प्रवक्ता मेवाराम सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मिश्रीमल जेलिया, अर्जुनदान, दमाराम माली व महावीर बोहरा ने भी संबोधित किया। विचार गोश्ठी में नगर परिशद उपाध्यक्ष सुल्तानसिंह, पूर्व महामंत्री चैनसिंह भाटी, पूनमसिंह चैधरी, तरूणकुमार, नरेष देव सारण, जगदीष जाखड़, नीरज जोषी, स्वरूपसिंह पंवार, नारायण दर्जी, इन्द्राराम दर्जी, मोहनलाल सोलंकी, सेवादल से सोनाराम, विनयप्रतापसिंह, रमेष वडेरा सहित कई कार्यकर्ता मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति के तीन दिनों में जारी हो पहली किश्त