श्रीलंकाई क्रिकेटरों की सैलरी में 35 प्रतिशत की कटौती के बाद अब सीनियर क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्टै्रक्ट साइन करने से मना किया

श्रीलंका क्रिकेट में सैलरी में कटौती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ दिन पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने प्लेयर्स की सैलरी में 35 प्रतिशत कटौती करने का फैसला लिया था।

अब कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल और दिनेश चांदीमल समेत कई सीनियर क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है।

अब इससे बांग्लादेश दौरे को लेकर भी सस्पेंस बन गया है। टीम को 23 मई से बांग्लादेश से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को सबसे ज्यादा फायदा होगा। बोर्ड ने उन्हें टॉप कैटेगरी में रखा है। इन दोनों खिलाडयि़ों की एक महीने की सैलरी करीब 73 लाख रुपए होगी।

वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर मैथ्यूज की सैलरी से 36 लाख रुपए की कटौती की जाएगी। पहले उनकी सैलरी करीब 95 लाख रुपए थी। नए कॉन्ट्रैक्ट में यह घटकर करीब 59 लाख रुपए रह जाएगी।

अगले महीने मैथ्यूज 34 साल के भी हो जाएंगे। ऐसे में बोर्ड लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए युवा खिलाडयि़ों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-आईपीएल सस्पेंड होने के 2 हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश पहुंचे