
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने 55,487.79 और निफ्टी ने 16,543.60 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 593 अंकों की शानदार तेजी के साथ 55,437 पर और निफ्टी 164.70 अंकों की बढ़त के साथ 16,529 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। जिसमें टीसीएस के शेयर 3.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3459.50 पर और एचसीएल टेक के शेयर 2.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 1123.90 पर बंद हुए।

एनएसई पर निफ्टी बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयर्स में तेजी देखी गई। आईटी इंडेक्स में 1.35 प्रतिशत की तेजी रही। आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर 3.11 प्रतिशत की तेजी और एचसीएल टेक के शेयर 2.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर के शेयर 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 805.25 पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें-आईआरसीटीसी ने फानेशिंयल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए