नोवाक जोकोविच कोरोना से संक्रमित, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

Novak Djokovik
Novak Djokovik

एजेंसी, नई दिल्ली

सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (33) और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जबकि बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वल्र्ड नंबर-1 जोकोविच ने मंगलवार को यह पुष्टि की है। सर्बियाई खिलाड़ी ने इसी महीने वायरस के बीच एग्जीबिशन एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट कराया था। टूर्नामेंट में शामिल तीन खिलाड़ी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। यह खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच और सर्बिया के ही विक्टर त्रोइकी हैं।

विक्टर की गर्भवती पत्नी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। जोकोविच ने कहा, ‘बेलग्रेड (सर्बिया की राजधानी) पहुंचा था। यहां मेरा कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पत्नी जेलेना भी संक्रमित पाई गईं, जबकि बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव निकली।

नोवाक जोकोविच 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है

मैं अब 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। 5 दिन बाद दोबारा टेस्ट होगा।’ इन सब के लिए ब्रिटिश प्लेयर डेन इवांस ने टूर्नामेंट कराने के लिए जोकोविच को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘चैरिटी टूर्नामेंट होना अच्छी बात है, लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाना था। यह मजाक नहीं है।’ पिछले ह ते ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी।

इसमें दिमित्रोव के साथ जोकोविच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और मारिन सिलिच बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने फैन्स और दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटव आई है।

यह भी पढ़ें-कोरोना के बीच टी-20 वर्ल्ड कप, सिर्फ 25 फीसदी दर्शकों को मंजूरी

मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे स पर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं। मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो। मैं रिकवर हो रहा हूं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।’ जोकोविच ने इसी साल के शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया था।

जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है। जोकोविच ने इस साल के आखिर में होने वाले यूएस और फ्रेंच ओपन में खेलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि यूएस ओपन होने की खबर सुनकर खुशी हुई है। यूएस ओपन बगैर दर्शकों के 24 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसको न्यूयॉर्क गवर्नर की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद 27 सितंबर से 11 अ टूबर तक पेरिस में फ्रेंच ओपन होना है