बच्चों को संस्कारित करने के लिए सेवा भारती ने शुरू किए बाल संस्कार केंद्र

बूंदी। कस्बे के पुराना थाना स्कूल के पास घाणा मोहल्ले में सेवा भारती समिति की ओर से बाल संस्कार केंद्र शुरू किया गया। समिति के मंत्री कन्हैयालाल चौपदार ने बताया कि समिति कोषाध्यक्ष रमेश महावर ने केंद्र संचालिका श्यामलता महावर को नियुक्ति पत्र देकर केंद्र का शुभारंभ किया। परामर्शदाता रामकुंवार शर्मा ने केंद्र के संचालन संबंधी दिशा-निर्देश दिए।

शुभारंभ में समिति अध्यक्ष रमेशकुमार शर्मा, नाथूलाल महावर, बाबूलाल जैन, सुरेश रजवानियां, रमेश गोस्वामी शामिल रहे। कापरेन. सेवा भारती की स्थानीय शाखा द्वारा रविवार को यहां कालबेलिया बस्ती में संस्कार केन्द्र प्रारंभ किया गया।

संस्कार केंद्र में कालबेलिया बस्ती के बच्चों को संस्कारित किया जाएगा, उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार सेवा भारती शाखा द्वारा संचालित केंद्र पर दिया जाएगा। इस दौरान सेवा भारती के राधेश्याम श्रृंगी, शिवनारायण शर्मा, सत्यनारायण राठौर, सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्कार केंद्र में बच्चों को नियमित संस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े- स्कूल शिक्षा परिवार की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण