नरेंद्र मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे शाह

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी रविवार शाम ले सकते हैं शपथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में राजग को बहुमत मिल गया है। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ राजग के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

इस बीच अमित शाह और जेपी नड्डा मोदी आवास पहुंचे। यहां मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि राजग के किस दल को क्या मिलेगा इस पर फार्मूला तैयार हो चुका है। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि सहयोगी दलों की तमाम मांगों पर विचार किया जाएगा और सर्वसम्मति से फैसला किया जाएगा।

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों के ये बन सकते हैं मंत्री

सूत्रों की माने तो मोदी के साथ टीडीपी और जदयू से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एनसीपी, एलजेपी और जेडीएस के कोटे से कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं।

नीतीश को इंडिया गठबंधन से ऑफर मिला: त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा किया कि, नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से पीएम बनाने का ऑफर मिला था। मगर उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि अब पीछे देखने का सवाल ही नहीं है। उधर, सांसद लवली आनंद ने रेलवे मंत्रालय पर कहा कि यह जदयू को ही मिलना चाहिए। पहले भी ऐसा ही था। जदयू सांसदों ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की भी बात फिर दोहराई है।

पीएम जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभाएंगे: टीडीपी

टीडीपी के एक सांसद ने बताया कि किस दल से कितने मंत्री बनाए जाएंगे, इसका फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है। इसको लेकर सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि पीएम जिसे जो जिम्मेदारी देंगे, वे उसे निभाएंगे।

यह भी पढ़ें:सीडब्ल्यूसी की बैठक में मांग, राहुल बने नेता प्रतिपक्ष