
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टेस्ट टीम को छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले को गलत तरीके से ले रहा है। शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश टीम पहले ही वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो चुकी है। अब टीम को टी-20 वल्र्ड कप पर फोकस करना चाहिए।
यह वल्र्ड कप इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में होगा। आईपीएल भी 9 अप्रैल से 30 मई तक भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में शाकिब वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को तरजीह दे रहे हैं।
वहीं, बांग्लादेश टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत श्रीलंका दौरे पर दो मैच की सीरीज खेलना है। यह मैच 21 और 29 अप्रैल को होने हैं। हालांकि, चैम्पियनशिप की दो फाइनलिस्ट टीम टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले ही तय हो चुकी हैं। यह फाइनल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। बांग्लादेश चैम्पियनशिप का एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।

आईपीएल के 14वें सीजन में शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स (्य्यक्र) के लिए खेलते नजर आएंगे। नीलामी में केकेआर ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा। इस ऑलराउंडर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी गई थी। शाकिब ने आईपीएल में अब तक 63 मैच खेले, जिसमें 21.31 की औसत से 746 रन बनाए हैं। साथ ही इस स्पिनर ने 59 विकेट भी लिए हैं।
शाकिब उल हसन ने आईपीएल के लिए टेस्ट टीम छोड़ी, कहा-टी-२० वल्र्ड कप पर फोकस करना चाहिए
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टेस्ट टीम को छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उनके इस फैसले को गलत तरीके से ले रहा है। शाकिब ने कहा कि बांग्लादेश टीम पहले ही वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो चुकी है। अब टीम को टी-20 वल्र्ड कप पर फोकस करना चाहिए।
यह वल्र्ड कप इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में होगा। आईपीएल भी 9 अप्रैल से 30 मई तक भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में शाकिब वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को तरजीह दे रहे हैं।
वहीं, बांग्लादेश टीम को टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत श्रीलंका दौरे पर दो मैच की सीरीज खेलना है। यह मैच 21 और 29 अप्रैल को होने हैं। हालांकि, चैम्पियनशिप की दो फाइनलिस्ट टीम टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले ही तय हो चुकी हैं। यह फाइनल 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। बांग्लादेश चैम्पियनशिप का एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी और पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है।
आईपीएल के 14वें सीजन में शाकिब कोलकाता नाइट राइडर्स (्य्यक्र) के लिए खेलते नजर आएंगे। नीलामी में केकेआर ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा। इस ऑलराउंडर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी गई थी। शाकिब ने आईपीएल में अब तक 63 मैच खेले, जिसमें 21.31 की औसत से 746 रन बनाए हैं। साथ ही इस स्पिनर ने 59 विकेट भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के असगर ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीते