
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच राष्ट्रवाद कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से बातचीत किए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को उनसे बातचीत करनी चाहिए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कृषि कानूनों को लेकर कहा कि इस पर बालासाहेब थोराट के साथ चर्चा की है। जैसा कि केंद्र ने विधेयकों को मंजूरी दे दी है, इन्हें पारित करने से पहले राज्यों को विवादास्पद बिंदुओं पर चर्चा करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यह दो दिवसीय राज्य विधानसभा सत्र में आएगा। अगर आता है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे (किसान) पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है। इसलिए वे अभी भी वहीं बैठे हैं। केंद्र को उनसे बातचीत करनी चाहिए।