
मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे। आज सेंसेक्स 523.62 अंक और निफ्टी 167.25 पॉइंट ऊपर खुला।
सिम्फनी लिमिटेड के शेयर में 18 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त है। इससे पहले सोमवार को बाजार बढ़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स 882.61 पॉइंट गिरकर 47,949.42 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 258.40 अंक नीचे 14,359.45 पर बंद हुआ था।