शार्विक शाह फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, राजस्थान के चेयरपर्सन नियुक्त

जयपुर। भारत की सबसे प्रतिष्ठित एवं शीर्ष ऑटोमोबाइल संस्थान फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फ.ए.ड.ए.) द्वारा राजस्थान चैप्टर के राज्य चेयरपर्सन के रूप में राजेश मोटर्स ग्रुप के निदेशक शार्विक शाह की नियुक्ति की घोषणा की। वे अगले 2 वर्ष तक के लिए इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

मैसर्स राजेश मोटर्स, जयपुर फाडा के सदस्य हैं जिनके पास अशोक लेलैंड, जेसीबी, टोयोटा, फॉक्सवैगन, किआ और रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप हैं।

फ.ए.ड.ए. ने इस घोषणा के दौरान कहा की एकजुटता के साथ वह सभी राजस्थान में फ.ए.ड.ए. मूवमेंट को मॉमेन्टम एंड ग्रोथ की अगली कक्षा में ले जाएंगे। साथ ही यह भी बताया की प्रबंध समिति इस जिम्मेदारी को उठाने और अपने समय और प्रयासों को बढ़ाने और राजस्थान में फ.ए.ड.ए. को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करने के लिए शार्विक शाह की शुक्रगुजार हैं एवं उन्होंने शाह को शुभकामनाये देते हुए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।

शार्विक शाह राजस्थान व्यापार और उद्योग महासंघ (फोर्टी )  की एग्जीक्यूटिव कौंसिल 2016-19 में एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रहे है। वे द इंडस एंटरप्रेन्योर्स  (टाई ), राजस्थान के कार्यकारी परिषद के सदस्य व कोषाध्यक्ष के साथ साथ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और एंटरप्रेंयूर्स आर्गेनाईजेशन के सदस्य भी है। शाह को आईएसबी हैदराबाद से एग्जीक्यूटिव बिज़नेस प्रोग्राम – एंटरप्रेंयूर्शिप / एंटरप्रेंयूरिअल स्टडीज, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)  की शिक्षा प्राप्त है।  वे छात्र समय में ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स सोसायटी  (स्टूडेंट चैप्टर) के सदस्य भी रहे है।

राजेश मोटर्स को ईटी ऑटो 2019 में बेस्ट डीलर फॉर नार्थ इंडिया का ख़िताब, अशोक लेलैंड की ओर से अप्रैल 2018 की ग्लोबल डीलर मीट में बेस्ट डीलर ओवरआल -डीलरऑफ़ द ईयर 2018 के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चूका है।  इस ग्रुप को डीलरशिप में राजस्थान का सर्वोच्च व देश में 15 वां स्थान  प्राप्त है। 

यह भी पढ़ें-प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का आज अजमेर में संवाद कार्यक्रम