
एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट शिबानी दांडेकर ने पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उठ रहे सवालों के बीच एक्ट्रेस का सपोर्ट किया था। अब शिबानी ने इस बारे में खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा, मैं उस बात के लिए खड़ी हुई जो सच थी, मैं आज भी उसी चीज को सपोर्ट करती हूं और एक बार जब आपको पता चल जाता है कि सच क्या है तो लोग क्या कहते हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ट्रोलिंग करने वाले लोगों को आप जानते ही नहीं तो उनके विचारों से अपने आपको प्रभावित करने का क्या फायदा? मुझे रिया को सपोर्ट करने पर कोई अफसोस नहीं है।

शिबानी ने आगे कहा कि पहले भी कई सही बातों को सपोर्ट करने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और उन्हें फैन बेस भी गंवाना पड़ा है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं कोई साहस भरा काम कर रही हूं लेकिन मेरे लिए ईमानदारी के साथ सच का साथ देना जरुरी है।
यह भी पढ़ें-एक्टर सोनू सूद को उनके बर्थ-डे पर स्पेशल ओलिंपिक मूवमेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया