गुजराती पाटीदार समाज चौखला सामलिया की क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवराजपुर टीम विजेता

डूंगरपुर। गुजराती पाटीदार समाज चौखला सामलिया की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता कराड़ा में हुई। जिसमें शिवराजपुर की टीम विजेता और नयागांव उपविजेता रही। आयोजन से जुड़े दिलीप पाटीदार शिवराजपुर ने बताया कि प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हेमंत नयागांव एवं गेंदबाज मनोज शिवराजपुर रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को मोमेंटो से सम्मानित किया। इस दौरान चौखला सामलिया के युवा खेल अध्यक्ष किशोर पाटीदार आरा, उपाध्यक्ष हितेश पाटीदार शिवराजपुर समेत खेल प्रेमी मौजूद थे।

पुनाली। जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में खो खो टीम से राज्य स्तर पर चयनित अंकित रतनलाल खराड़ी को राणा पुंजा भील सेवा संस्थान की तरफ से 2500 रु आर्थिक सहायता व खेल किट देने की घोषणा की है। अंकित खराड़ी ओड़ा दोलवरिया का कक्षा 8 का विद्यार्थी है। राज्य स्तर पर चयनित अंकित को आगे के भविष्य के लिए राणा पूजा भील सेवा संस्थान के कार्तिक मीणा, मनोज परमार, जितेंद्र परमार, शिवनारायण कटारा, मनीष कलासुआ, सचिन भगोरा आदि ने हरसंभव सहयोग की अपील की है।

गलियाकोट। गलियाकोट के माही सागर खेल में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी राजेश बुनकर ने बताया कि ब्लैक गलियाकोट ने निर्धारित 10 ओवर में यतीन खटीक के शतक की बदौलत 153 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाव में साझा एलेवन की टीम महज 97 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता की मैन ऑफ सीरीज राजेश बुनकर रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यतीन खटीक रहे।

यह भी पढ़ें-अब तार में करंट कम और बिजली बिल में ज्यादा दौड़ रहा है : कटारिया