
अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बधाई दो’ के पहले शेड्यूल की शुटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर दी। तरण ने फिल्म के सेट का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा-‘ राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म फिल्म ‘बधाई दो’ के पहले शेड्यूल की शुटिंग पूरी हो चुकी हैं। फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित हैं।
RAJKUMMAR RAO – BHUMI PEDNEKAR: #BADHAAIDO SCHEDULE ENDS… First shooting schedule of #BadhaaiDo – starring #RajkummarRao and #BhumiPednekar – has ended… Directed by Harshavardhan Kulkarni… Produced by Junglee Pictures. pic.twitter.com/jcG971IO5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2021
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म ‘बधाई दो’ के पहले शेड्यूल की शुटिंग इसी साल जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हुई थी,जो अब पूरी हो गई हैं । फिल्म के पहले शेड्यूल की शुटिंग हरिद्वार और उसके आस-पास की खूबसूरत वादियों में हुई है।