रणथंभौर नेशनल पार्क में फिल्मों की शूटिंग, वनमंत्री इसे गलत और वन्यजीवों के लिए खतरा बता चुके हैं

महामारी काल में सबकुछ बंद के बीच सरकार आम लोगों पर सख्ती दिखा खास को मौके भुनाने के लिए विशेष छूट दे रही है। रणथंभौर नेशनल पार्क में फिल्मों की शूटिंग उस स्थिति में भी जारी है, जबकि वनमंत्री सुखराम विश्नोई मौजूदा माहौल में इसे गलत और वन्यजीवों के लिए खतरा बता बंद कराने की बात कह चुके हैं।

वहीं पीसीसीएफ और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहनलाल मीणा ने भी फिल्मिंग बंद कराने की राय सरकार को लिख दी। इसके बावजूद सोमवार-मंगलवार को फिल्मिंग के लिए टिकिट काटे गए। सामने आया है कि प्रमुख सचिव श्रेया गुहा की मंजूरी पर शूटिंग जारी है।

रणथंभौर सहित विभाग के सभी अधिकारी इस विशेष छूट पर सहमत नहीं हैं। सबको इसमें विभाग की बदनामी और बाघों को खतरा जान पड़ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से दी जा रही छूट पर असहाय हैं।

यह भी पढ़ें-जयपुर चिड़ियाघर के बब्बर शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई