शूटिंग वर्ल्ड कप की कल से होगी शुरूआत, 43 देशों के 297 शूटर लेंगे भाग

दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुक्रवार से आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप शुरू हो रहा है। इसमें 53 देशों के 297 शूटर भाग लेंगे। अमेरिका, कोरिया, यूएई और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली पहुंच भी गए हैं। हालांकि जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं होंगे।

चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे। 2019 में दिल्ली में हुए पिछले ढ्ढस्स्स्न शूटिंग वल्र्ड कप में पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला था।

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना के बीच हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्डकप में शूटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की एंट्री पर रोक है।

यह भी पढ़ें-ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पीवी सिंधु ने जीत के साथ शुरूआत की