श्रद्धा हत्याकांड : वारदात को अंजाम देने में प्रयोग हुआ हथियार बरामद

श्रद्धा हत्याकांड
श्रद्धा हत्याकांड

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में सोमवार को बड़ा खुलासा हो गया। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि श्रद्धा हत्याकांड में आफताब ने जिस हथियार का प्रयोग किया था, वह हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपी आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफी टेस्ट का बचा हुआ सत्र सोमवार हुआ। पुलिस आरोपी को तिहाड़ जेल से निकालकर रोहिणी स्थित एफएसएल डायरेक्टर के पास पहुंची है।

दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क साधा

श्रद्धा हत्याकांड
श्रद्धा हत्याकांड

दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क साधा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने फैसल मोमिन से जुड़ी जानकारी गुजरात पुलिस से मांगी है। ताकि यह पता किया जा सके फैसल मोमिन कब से आफताब के संपर्क में था।

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब से संबंधित एक बड़ा खुलासा

आफताब का ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ा तार सामने आया है। सूरत पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स पैडलर बताया जा रहा है। सूत्रों से पता है कि गिरफ्तार शख्स की पहचान फैसल मोमिन के तौर पर हुई है और उसे मुंबई से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : देसी मिठाइयों, नमकीन पर लगेगा अनहेल्दी का लेबल