
आज के युग में शिक्षा तो मिल रही है मगर संस्कार नहीं-आत्माराम महाराज
जोधपुर। बीजेएस काॅलोनी, राजपूत सभा भवन के पास, मोहन नगर ‘ए’ स्थित जोगमाया मंदिर परिसर में बीजेएस काॅलोनी सत्संग सेवा समिति की ओर से 20 से 27 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चोथे दिन व्यासपीठ पर बड़ा रामद्वारा बुंदी के संत आत्माराम महाराज ने अजामिल उद्धार का प्रसंग सुनाया।

आत्माराम महाराज ने शिक्षा और संस्कार का महत्व बताते हुए कहा कि गुरुकुल में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता था। आज के युग में शिक्षा तो मिल रही है मगर संस्कार नहीं। प्रसंग के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। 25 दिसंबर को नंदोत्सव मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर के पोस्टर का हुआ विमोचन