जदयू से राजद में लौटे श्याम रजक

कहा-नीतीश कुमार के साथ मैंने 10 साल बर्बाद कर दिए

पटना। जदयू के पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक सोमवार को राजद में शामिल हो गए। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले रजक ने कहा, मैंने नीतीश कुमार के साथ रहकर 10 साल बर्बाद कर दिए। अब सामाजिक न्याय की लड़ाई लडूंगा। जदयू ने रजक को रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्खास्त कर दिया था।

रजक ने कहा, जदयू ने पार्टी के संविधान की धज्जियां उड़ा दीं। अगर मुझ पर कोई आरोप था तो पार्टी के संविधान के अनुसार पहले कारण बताओ नोटिस देना चाहिए था। बिना नोटिस दिए सीधे पार्टी से बर्खास्त कर दिया। अगर पार्टी के संविधान को नहीं मानना है तो प्राथमिक सदस्यता लेते समय शपथ क्यों दिलाते हैं?

जदयू में शामिल होंगे राजद से निकाले गए 3 विधायक

रविवार को राजद ने पार्टी बदलने की तैयारी कर रहे अपने तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और फरहाज फातमी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की थी। राजद का कहना था कि तीनों विधायक कई महीने से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। ये तीनों विधायक भी आज जदयू में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-भाजपा और आरएसएस का सोशल मीडिया पर कब्जा है, वो सिर्फ नफरत फैलाते है : राहुल

मांझी का एनडीए में जाना तय, 20 अगस्त को ऐलान

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का फिर से जदयू खेमे की ओर से एनडीए में आना तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वे एनडीए में अपनी पार्टी का अस्तित्व कायम रखना चाहते हैं, पर जदयू नेतृत्व हम (से) का जदयू में विलय चाहता है। नए समीकरण में अब मांझी अपनी पार्टी के साथ एनडीए में एडजस्ट होंगे, ऐसी संभावना है। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि 20 अगस्त को फैसला होगा।