सिद्धू के आप पार्टी में जाने के संकेत, कहा-पंजाब में विपक्षी पार्टी आप ने हमेशा उनके विजन और काम को पहचाना है

पंजाब के सीएम पर हमलावर नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करके नए सियासी समीकरणों की ओर इशारा किया है। तीन दिन पहले आप पर हमलावर सिद्धू ने अब उसकी तारीफ की सियासी गुगली फेंककर सबको चौंका दिया है।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब में विपक्षी पार्टी आप ने हमेशा उनके विजन और काम को पहचाना है। 2017 में बेअदबी, ड्रग्स, किसान और करप्शन के मुद्दे हों या अब राज्य का मौजूदा बिजली संकट हो या फिर अब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं। वो जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।

तीन दिन पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के पंजाब में थर्मल प्लांट बंद करने की याचिका को लेकर सिद्धू ने हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आप चाहती है कि पंजाब में थर्मल प्लांट बंद हो जाएं। पंजाब में बिजली संकट से पंजाबियों को परेशानी हो और किसानों की फसल बर्बाद हो जाए।

यह भी पढ़ें-पूर्वाेत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने कहा-माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा जोर देना होगा