सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन हुआ अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’

जयपुर। राजस्थान में राजधानी के अति व्यस्ततम लोकेशन पर स्थित सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन का नाम अब ‘उत्कर्ष सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन’ हो गया है। इसी अवसर पर उत्कर्ष द्वारा विद्यार्थियों के लिए कॉउन्सलिंग व एडमिशन की त्वरित सुविधा को देखते हुए उत्कर्ष सिंधी कैम्प मेट्रो स्टेशन पर उत्कर्ष के कॉउन्सलिंग एवं एडमिशन सेंटर शुरू किया गया है जिसका भव्य शुभारंभ कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सोमवार, 27 दिसंबर को उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर एण्ड सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत की माता श्रीमती भँवरी गहलोत के कर-कमलों द्वारा किया गया।

मेट्रो स्टेशन के गेट न. 1 पर मौजूद इस कॉउन्सलिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में संस्था निदेशक के अलावा सह-संस्थापक तरुण गहलोत, डॉ. सतीश बत्रा, आर. के. वैष्णव, कुमार गौरव, अक्षय गौड़, एस. वी. सिंह, नरेंद्र थानवी, सहदेव सर, महेंद्र चौधरी, जितेंद्र चारण, जगदीपजी, सारिकाजी, नितेश त्रिपाठी, रामकरणजी, मुकेश दीवान, विवेक चौहान, कृष्ण कुमार इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे।

इस महत्त्वपूर्ण अवसर के उपलक्ष्य में संस्था निदेशक ने देश भर के सभी विद्यार्थी वर्ग का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस कॉउन्सलिंग व एडमिशन सेंटर पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं व कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन के साथ ही संस्था द्वारा संचालित ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से चलायमान कोर्सेस व बैचेज तथा एडमिशन के संबंध में जरूरी व अनिवार्य सूचनायें प्रदान की जाएगी।

समारोह के अंत में संस्था के डिप्टी सीईओ सुशील मिश्रा, आपरेशन मैनेजर निर्मल पाठक एवं मुकेश चौहान ने सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का व विनय एन. जोशी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें-एकल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति