सिरोही: न बोल-सुन सकने वाली गजरी ने किया ऐसा काम, सब कर रहे हैं जज्बे को सलाम

सिरोही, गजरी, gajri
सिरोही, गजरी, gajri

सिरोही की गजरी कुमारी ने घर पर ही मास्क बनाना चालू किया हैं। सिरोही की गजरी जन्म से ही न बोल सकती है न सुन सकती है, न बोल-सुन सकने वाली गजरी ने किया ऐसा काम, सब कर रहे हैं जज्बे को सलाम

सिरोही। पावापुरी गौशाला मे नवी पास गजरी कुमारी पुत्री सवाजी देवासी ने घर पर ही मास्क बनाना चालू किया हैं। यह गजरी जन्म से ही न बोल सकती है न सुन सकती है फिर भी उसने अपनी हिम्मत के साथ पावापुरी राजकीय विद्यालय मे 5वी कक्षा पास की ओर कृष्णगंज स्कुल से 9वी कक्षा पास की है।

सिरोही की गजरी कुमारी ने घर पर ही मास्क बनाना चालू किया हैं।

रोजाना 60 मास्क बनाकर यह दे रही हैं। पावापुरी ट्रस्ट की ओर से एक हजार मास्क तैयार करवाकर जरूरतमंदो को वितरित किये जायेंगे।

पिता सवाजी ने बताया कि गजरी आगे पढना चाहती है और वो भले ही नही बोल सकती है फिर भी वो सभी काम बडे अच्छे तरीके से व पूरी सूझ-बूझ व लग्न के साथ करती है। गजरी के पिता पावापुरी गौशाला मे गौपालक के रूप मे कार्य करते है। गजरी के दो भाई है जो दोनो पढाई कर रहे है।

सिरोही की गजरी जन्म से ही न बोल सकती है न सुन सकती है

डोर टू डोर राशन साम्रगी का वितरण
भीनमाल। नगर पालिका क्षेत्र में उचित मूल्य दुकानदारों ने खाद्य सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन डीलरो के द्वारा गेहूं वितरण किया गया। जिसमे प्रत्येक उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10 किलो ग्राम गेहूँ चयनित परिवार उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया।

उपभोक्ताओं को डोर टू डोर राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टसिंग बनाये रखने व उपभोक्ताओं को मास्क पहनने को लेकर राशन सामग्री लेने पर जागरूक किया गया। राशन डीलर संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि सभी डिलर उपभोक्ताओं को नि:शुल्क राशन साम्रगी वितरण कर रहे हैं इसके साथ ही कोराना रोक थाम हेतु लॉक डाउन के नियमों की पालना भी की जा रही है