हंदवाड़ा में फिर आतंकी हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद

indian army
indian army

जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सोमवार को भी मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं।

सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया है। आतंकियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के सीटी संतोष मिश्रा, सीटी चंद्रशेखर और सीटी अश्विनी कुमार यादव शहीद हो गए।

हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सोमवार को भी मुठभेड़ हुई

इससे पहले रविवार को भी हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था।

हंदवाड़ा मुठभेड़ : कर्नल आशुतोष समेत 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द मौके से भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में व्यापक पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है।

हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रविवार को भी मुठभेड़ हुई थी

आतंकियों ने हंदवाड़ा के वंगाम इलाके में तैनात सीआरपीएफ पार्टी पर शाम को लगभग पौने छह बजे हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें सात जवान घायल हो गए। इन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन ने दम तोड़ दिया।