महिला शिक्षा से ही मिलेगा समाज को उचित स्थान : बैंसला

करौली। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला का सभी समाज के लोगों की ओर से मनाए गए 80वां जन्मदिन समारोह में गुर्जर समाज के लोगों से अलग से राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कही। रविवार को महवा मार्ग स्थित एक मैरिज होम में बैसला का समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन समारोह मनाया।

इस अवसर पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने अपने संबोधन में कहा कि एमबीसी समाज के एकजुट हो कर विचार करना चाहिए। प्रदेश में 72 विधानसभा सीट और 15 लोकसभा क्षेत्रों में गुर्जर समाज और एमबीसी का बाहुल्यता है। इसके बावजूद सत्ता में अपेक्षित भागीदारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि दूसरों को टिकट मांगने की बजाय एकजुट होकर खुद की पार्टी बनाओ व राजनीति में भागीदारी मिल सके। समारोह में संबोधित करते हुए बैंसला ने कहा कि महिला शिक्षा से ही समाज को उचित स्थान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मां से बच्चों को शिक्षकों के समान ज्ञान और संरक्षण मिलता है।

शिक्षित मां समाज को नयी दिशा दे सकती हैं। परिवार को शिक्षा से उन्नति का मार्ग मिलता हैं। बैंसला ने कहा कुरीति मुक्त समाज की स्थापना करना चाहते हैं। जिसमें केवल शिक्षा और स्वास्थ्य ही सर्वोपरि हो। इस दौरान उन्होंने 2016 से 2021 तक संघर्ष के दौर में समाज से मिले और सभी का आभार जताया। समाज के लोगों से आगाह किया है कि कुरीतियों से बचकर सद मार्ग पर चलें और शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर युवाओं को शिक्षा की ओर अग्रसित करें।

यह भी पढ़ें- घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना पर बात की