सैनिक का परिवार पूरा देश है, इसलिए शहादत देकर अमर हो जाते हैं : अवाना

भरतपुर। सोमवार को गांव नगला परसा में कारगिल शहीद रामबाबू गुर्जर की 20 वीं पुण्यतिथि नदबई विधायक जोगिन्दरसिंह अवाना के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रधान सालिगराम शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।

विशिष्ठ अतिथि उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना, रूपवास प्रधान नीतू राजू गुर्जर, उच्चैन सरपंच संघ अध्यक्ष महेन्द्रसिंह, निभेरा सरपंच सचिन गुर्जर, पूर्व सरपंच जवाहरसिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस रनवीरसिंह, रिटायर थानेदार निहालसिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लोकेश तिवारी थे।

इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और वीरांगना गीतादेवी, पुत्र नरेन्द्र सिंह व शैलेन्द्र सिंह का शॉल पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अवाना ने कहा कि शहीद हुए सैनिकों पर हमें गर्व है, जो सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेकर देश की रक्षा की है। ऐसे शहीदों की शहादत कभी नहीं भुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जब सैनिक सीमा पर होता है तो उसका परिवार पूरा देश होता है।

वे देश की खातिर दुश्मनों से लोहा लेते हुए शान से शहादत देकर अमर हो जाते है। हम सभी को शहीद के परिवार को सम्मान देना चाहिए, उनकी हर संभव सहायता करना चाहिए। अतिथियों ने शहीद रामबाबू गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व साफा बांधकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर हवन व पूजा-अर्चना की गई।

शहीद स्थल पर गायकों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर नीरज लोहिया, महावीर पटेल, बहादुर सिंह मथुरिया, मनोज छाबडी, लाखनसिंह, अतरसिंह, रामप्रसाद, उदयसिह, नारायन, जगदीश, गयाप्रसाद, तेजसिंह, कपूर, निरपत आदि मौजूद थे। संचालन रघुनाथ पटेल ने किया।

प्रधान व पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र के विकास की रीढ़ : अवाना

नदबई। गांव जहांगीरपुर में पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उच्चैन से नव निर्वाचित प्रधान हिमांशु अवाना व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का सम्मान किया। प्रधान हिमांशु अवाना ने कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि प्रधान व पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र के विकास की रीढ़ होते है। उच्चैन से कांग्रेस का ही प्रधान बनने पर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में और तीव्रता आएगी। कार्यक्रम में प्रधान हिमांशु अवाना, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रशांत उपाध्याय, पूर्व सरपंच सुरेश, दरबारी, महावीर, अनुभव, गोकुल बंजी, मनोज, सुरेन्द्र आदि थेे।

यह भी पढ़ें-रेलवे का अजमेर डिवीजन लगातार ऑल इंडिया टॉपर केपीआई रैकिंग में लहराया परचम