
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान के बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए बुलाई गई बैठक में सोनिया गांधी से बातचीत के बाद अब पार्टी नेताओं की नाराजगी दूर हो गई है।
बैठक में असंतुष्टों की नाराजगी दूर करने के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हुई। 10 जनपथ में हुई बैठक के बाद पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘कांग्रेस की रणनीतिक बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई। सभी स्तरों पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर नेताओं ने बात की। कांग्रेस में कोई फूट नहीं है, सभी एकजुट होकर पार्टी में ऊर्जा भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने बताया, ‘सोनिया गांधी ने कहा कि हम सभी एक बृहद परिवार हैं और हमें पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी. चिदंबरम, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए।