सलमान को सूरज बड़जात्या ने कराया था घंटों इंतेजार, पढ़िए सलमान के अनसुने किस्से

सलमान खान, salman khan
सलमान खान, salman khan

सलमान खान के पिता सलीम खान गुजरे जमाने के एक्टर और फिल्म राइटर हैं। बेटे सलमान का करियर बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। सलीम प्रोड्यूसरों से बेटे को फिल्म में लेने की सिफारिश करते थे। एक बार सलीम ने एक डायरेक्टर से कहा कि आप अपनी फिल्म के लिए मेरे बेटे का नाम घोषित कर दीजिए।

डायरेक्टर ने कहा कि मेरे पास बजट नहीं है औ मैं फिल्म नहीं बना पाऊंगा। सलीम ने कहा कि आप सिर्फ घोषणा कर दीजिए मेरे बेटे का नाम हो जाएगा।

सिर्फ यही काफी है और हुआ भी यही। सलमान खान का नाम डायरेक्टर ओर प्रोड्यूसरों तक पहुंच गया। उसी दौरान राजश्री प्रोड़्क्शन हाऊस भी अपनी नई फिल्म मैने प्यार किया के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहा था।

सलमान को साढ़े चार घंटे इंंतजार कराने के बाद भी सूरज बडज़ात्या उनसे नहीं मिले

मोहनीश बहल के कहने पर सलमान वहां ऑडिशन देने गए। लेकिन सलमान को साढ़े चार घंटे इंंतजार कराने के बाद भी सूरज बडज़ात्या उनसे नहीं मिले।

यह भी पढ़ें- सलमान क्यों नहीं करते जूही से बात, साथ काम नहीं करने की खाई थी कसम

आखिर फिल्म में दीपक तिजोरी फाइनल हो गए। लेकिन कुछ कारणों से दीपक तिजोरी फिल्म नहीं कर पाए और इस तरह सलमान की फिल्म में एंट्री हो गई, उसके बाद की कहानी आपको पता है सलमान आज कहां हैं।

Advertisement