बीसीसआई की रडार में है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, गांगुली ने बताई वजह

सौरव गांगुली, saurav ganguly
सौरव गांगुली, saurav ganguly

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और हर एक अधिकारी यही चाहते हैं कि किसी भी तरह इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का आयोजन देश में ही किया जाए। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में क्रिकेट जल्दबाजी में शुरू नहीं होगा। इस बात को बोर्ड के मुखिया सौरव गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है, लेकिन बीसीसीआइ आइपीएल 2020 के लिए प्लान तैयार कर रही है।

बुधवार को ये बात भी सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रडार में आइपीएल के आयोजन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी था, लेकिन अधिकारियों को स्टेडियम को देखने को जाने के लिए मौका नहीं मिल सका।

बीसीसआई अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि आइपीएल का आयोजन देश में ही होना चाहिए

गांगुली चाहते हैं कि 2020 का साल बिना आइपीएल के नहीं जाना चाहिए और आइपीएल का आयोजन देश में ही होना चाहिए। खुद गांगुली ने ये कहा है कि वे आइपीएल के लिए मोटेरा स्टेडियम को देखने जाने वाले थे। सौरव गांगुली ने कहा है, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे स्थानों पर इस समय आइपीएल का आयोजन करना सही नहीं होगा, जहां की टीम भी बड़ी हैं औरउनको लोकल सपोर्ट मिलता है। दादा ने आगे कहा है, हम नए स्टेडियम को देखने के लिए अहमदाबाद जाने के इच्छुक थे, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम वहां जा पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें- आईपीएल हुआ तो आईसीसी सवालों के घेरे में होगी : इंजमाम

यह कहना फिलहाल आसान नहीं है कि हम भारत में इसकी मेजबानी करने जा रहे हैं। बीसीसीआइ बॉस गांगुली ने ये भी माना है कि विदेश में आइपीएल का आयोजन करना बोर्ड को ही नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजियों को भी महंगा पड़ेगा। वहीं, गांगुली के दिमाग में अहमदाबाद में बनकर तैयार हुए एक लाख 10 हजार की दर्शक क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को आइपीएल के लिए देखने का ख्याल इसलिए भी आया होगा, क्योंकि इस मैदान पर 6 पिच हैं, जिन्हें मैचों के लिए तैयार किया जा सकता है और इस तरह से यहां कम से कम पिच की दित तो नहीं होगी। एक ही स्टेडियम में आइपीएल का आयोजन मोटेरा में बने इस नए स्टेडियम में ही संभव है, योंकि यहां 55 रूम का एक लब हाउस है। स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम हैं, जो खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा ठहरने के लिए अहमदाबाद में कई बड़े होटल भी हैं।