
विश्व में 8वें कोरोना वायरस संक्रमित देश होने के बावजूद साउथ कोरिया कोरोना, कोविद-19 को मात दे रहा है। सबसे बड़ी बात यह हे कि कोरोना के पहले मरीज का पता चलने से अब तक यहां ना तो कफ्र्यू लगाया गया ना ही किसी प्रकार का लॉकडाउन किया गया।
साउथ कोरिया कोरोना को मात दे रहा है
आइये जानते हैं दक्षिण कोरिया सरकार के प्रयास के बारे में जिससे इतने कम समय में कोरोना जैसी महामारी पर वक्त रहते काबू पा लिया गया।
साउथ कोरिया में अब तक संक्रमण के 9037 मामले मिले, 3500 से ज्यादा लोग ठीक हुए, 129 लोगों की मौत हुई
साउथ कोरिया की सेना सडक़ों को सैनिटाइज कर रही है।
इसके अलावा अमूमन जिस हाथ से लोग रोजमर्रा के काम करते हैं उसके विपतिर हाथ से काम करने की तकनीक अपनाई गई है। इसकी वजह यह है कि वही हाथ बार बार चेहरे पर भी लगाया जाता है। इस वजह से यह इंफेक्शन कम से कम फैल रहा है।
लंबी दूरी तक देखने वाले थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाए गए
कोरोना वायरस संक्रमित देश साउथ कोरिया
8 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले साउथ कोरिया में अब बीते दो दिनों में सिर्फ बारह नए मामले समाने आए हैं
साउथ कोरिया के हैल्थ मिनिस्टर के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक 600 से ज्यादा टेस्टिंग सेंटर,50 से ज्यादा ड्राइविंग स्टेशनों पर स्क्रीनिंग,रिमोट टेम्परेचर स्कैनर और गले की खराबी जांच की व्यवस्था की गई।
जांच की रिपोर्ट महज दस मिनट में उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा, होटल, पार्किंग रेस्टोरेंट जैसे जगहों पर भी बुखार जांचने के बाद ही प्रवेश की थ्यौरी अपनाई गई।