
नई दिल्ली /जयपुर । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके सरकारी निवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से विविध विषयों पर चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देवनानी को विधान सभा अध्यक्ष के रुप में 21 दिसंबर को उनके एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहें सफल कार्यकाल और कई नवाचार करने के लिए बधाई दी। इसके पूर्व देवनानी ने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण, रेल और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रोहतकर से भी शिष्टाचार भेंट की।