
12 से 17 दिसंबर तक युवाओं, किसानों और महिलाओं को मिलेंगी बड़ी सौगातें
जयपुर । राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 12 से 17 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को इन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन आयोजनों के माध्यम से युवा, किसान, महिला और श्रमिक वर्गों को विशेष सौगातें दी जाएं।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन (12 दिसंबर):
12 दिसंबर को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
85 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी।
4,010 स्कूलों में 8,020 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला, और विद्या समीक्षा केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
लर्न, अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक योजना, और स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की जाएगी।
1.25 लाख छात्राओं को साइकिल, 75,325 विद्यार्थियों को टूल किट, 23,100 को टैबलेट, और 21,000 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
किसान सम्मेलन (13 दिसंबर):
13 दिसंबर को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा।
किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त प्रदान की जाएगी।
गोपाल क्रेडिट कार्ड के साथ कृषि कल्याण की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
महिला सम्मेलन (14 दिसंबर):
14 दिसंबर को उदयपुर में महिला सम्मेलन आयोजित होगा।
1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत सशक्त किया जाएगा।
10,000 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड दिया जाएगा।
राजसखी पोर्टल और मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी (15 दिसंबर):
15 दिसंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
पूरे प्रदेश में अंत्योदय सेवा शिविर के माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
लोकार्पण और शिलान्यास (17 दिसंबर):
17 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पार्किंग, पेयजल, और बैठक व्यवस्था जैसे प्रबंधों की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में प्रमुख भागीदारी:
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव सुधांश पंत, और अन्य उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ का यह आयोजन विभिन्न वर्गों को समर्पित योजनाओं और विकास कार्यों की सौगात के साथ राजस्थान को विकसित 2047 के लक्ष्य की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।