
ऐंटी-बैक्टीरियल बैक पैनल और सेगमेंट के बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन
साढ़े सात हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर इनफिनिक्स ने बाजार में मचा दी धूम
इनफिनिक्स ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 6 (Infinix Smart 6) लॉन्च किया है। Infinix Smart 6 की बिक्री 6 मई से शुरू होगी। #InfinixSmart6 की विशेषता यह है कि इसका बैक पैनल एंटी बैक्टीरियल है यानी इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच की वाटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले है। Infinix Smart 6 में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। 6 मई से इसकी सेल फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
स्मार्ट, स्टाइलिश और आकषर्क है स्मार्ट -6
इसके फीचर्स और कीमत को देखते हुए एंटरी लेवल यूज़र, महिलाओं, गृहणियों, युवाओं को ये फोन काफी पसंद आने वाला सिद्ध हो सकता है क्योंकि इतनी खासियत वाला फोन सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत में मिलेगा। अगर आप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इतनी कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला फोन बहुत ही परफेक्ट साबित होगा। आइये जानते हैं इस फोन से जुड़ी पूरी जानकारी..
8 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा

Infinix Smart 6 में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ डबल LED फ्लैश है। कैमरे के साथ ऑटो सिन डिटेक्शन के अलावा AI HDR, ब्यूटी और पोट्रेट मोड हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल काAI सेल्फी कैमरा है।
5000 एमएएच की बैटरी, 512 जीबी तक बढ़ा सकते है स्टोरेज

डिवाइस को जयादा पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10w की चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं यानि बढ़ा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके 31 घंटे तक बात की जा सकती है और 678 घंटे (लगभग 29 दिन) स्टैंडबाय बैटरी लाइफ का वादा किया है।
सराउंड साउंड:

डिवाइस में फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट है। DTS-HD साउंड का सपोर्ट है।
ज्यादा कलर ऑप्शन:

फोन को भारत में हार्ट ऑफ ऑसियन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टेरी पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशंस

फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) आधारित XOS 7. 6 है। फोन के साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 4 जीबी रैम में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी शामिल है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।