विशेष योग्यजन ने गायन के साथ रैंप पर की वॉक हौसलोें के दम पर भरी उड़ान

जयपुर। दिव्यांग लोगों का फैशन शो श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान द्वारा रॉयल पैलेस गार्डन सांगानेर पर कराया गया आयोजक रितु उमेश अग्रवाल ने बताया 120 दिव्यांग लोगों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान के ही नहीं बाहर के भी लोग थे मुख्य संरक्षक श्री रविशंकर पुजारी, एडीजीपी अमृत कलश द्वारा दीप प्रज्वलित हुआ

मुख्य सलाहकार हेमंत भाई गोयल, संरक्षक अलका भाटी, ओम गोदारा जी, संयोजक रजनी दिनेश माथुर,सपना राहुल जैन, पुखराज प्रजापति ,रेखा गोयल, प्रदीप खेतान, कौशल्या प्रजापति, नीला सिंह ,कृतिका गुप्ता ,राज पारीक, श्वेता अग्रवाल अतिथियों मे अशोक बैरवा समाज कल्याण विभाग से, आर ए एस आकाश दीप अरोरा जी मौजूद रहे।

एंकरिंग कुलदीप गुप्ता द्वारा की गई सभी दिव्यांग जनों ने अपनी अपनी अदाओं से रैम्प पर अपनी परफॉर्मेंस दी। कल्चरल एक्टिविटी भी दिव्यांग लोगों के द्वारा ही हुई सभी को मोमेंटो और गिफ्ट दिए गए और साथ ही किसी को जरूरत हो तो सरकारी इक्युपमेंट्स प्राप्त करने के लिए फॉर्म दिए गए। राजस्थान में इस तरह का शो पहली बार किसी संस्थान द्वारा आयोजित हुआ।

यह भी पढ़ें-स्टेट स्तरीय टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण