स्टेट स्तरीय टीम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

बाड़मेर। कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को जयपुर से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने जिला अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण किया। टीम मे जयपुर मुख्यालय से डॉ प्रदीप चारण एवं यूनिसेफ से विनोद राठौड़ ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाएं जांचीं।

इससे पूर्व जिला स्तरीय टीम द्वारा पियर असेसमेंट में जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। स्टेट स्तरीय टीमो द्वारा स्टेट असेसमेंट किया जाएगा जिसमे 70 प्रतिशत अंक या उससे ज्यादा मिलने वाले अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार दिया जाएगा।

जिला अस्पताल बाड़मेर जयपुर से पहुंची कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल में सबसे पहले सफाई की व्यवस्था परखी। उन्होंने अस्पताल में सफाई आदि का जायजा लिया। मरीजों से उनकी समस्याएं पूछते हुए उन्हें बेहतर सुविधा दिए जाने के बारे में जानकारी ली। टीम ने वार्ड, आईसीयू वार्ड, ड्यूटी रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, जांच लैब, एक्सरे, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, लिफ्ट समेत अस्पताल प्रांगण में स्वच्छता के बारे में जानकारी ली।

कायाकल्प नोडल अधिकारों डॉ हरदान सहारण ने बताया कि पियर असेसमेंट में जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले थे। जिसके लिए राज्य स्तर पर अस्पताल का चयन हुआ है। टीम ने बिंदुवार निरीक्षण किया है।

जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर चयनित को सरकार की ओर से कायाकल्प पुरस्कार दिया जाएगा। हैल्थ मैनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री ने स्टेट टीम को सम्पूर्ण जिला अस्पताल का निरीक्षण करवाया ।

यह भी पढ़ें-घायल बंदर की सेवा कर युवा दे रहे है पशु प्रेम का संदेश