
राजसमन्द। जैतारण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगतपुरा मंडी चौराहा के भीमगढ़ में मॉडल खेल मैदान का उद्घाटन हुआ। इस दौरान राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान से देश में खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से खेल प्रतिभाओं से संवादकर सम्मान कर रहे हैं।
केंद्र की खेल नीतियों ने देश में खेल का माहौल बनाया है और उसी कारण खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही है। इसके बाद सांसद दीयाकुमारी और विधायक अविनाश गहलोत ने रास, भूम्बलियां, धनेरिया और केकिंदड़ा में सांसद और विधायक कोष के साथ डीएमएफटी मद से स्वीकृत सीसी ब्लॉक सड़क, रोड लाइट, स्कूल में कक्षा-कक्ष और बरामदा, राजकीय आयुर्वेद भवन के नवीनीकरण कार्य, प्रयोगशाला और पुस्तकालय में बरामदा जैसे कामों का उद्घाटन किया। विधानसभा प्रवास के दौरान बाबरा मंडल के ग्राम बाबरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें-सांसद मीणा ने केन्द्रीय जनजाति मामलात मंत्री से की मुलाकात