खेल: अर्जुन पुरस्कार के लिए झिंगन और एन.बाला देवी की अनुशंसा

झिंगन और बाला देवी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा, Jhingan and Bala Devi
झिंगन और बाला देवी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा, Jhingan and Bala Devi

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और महिला टीम की स्ट्राइकर एन. बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिए की है।

इस साल के खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने के खेल मंत्रालय के निर्देशों पर अमल करते हुए एआईएफएफ ने यह नाम भेजे।

एआईएफएफ ने संदेश झिंगन और एन. बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिए की

महासंघ के महासचिव कुशाल दास ले प्रेस ट्रस्ट को बताया, हमने संदेश और बाला देवी के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजने का फैसला किया है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपने कॅरियर के शुरूआती दौर में बाईचुंग भूटिया और रेनेडी सिंह की छत्रछाया में रहे झिंगन भारतीय टीम में सुनील छेत्री के बाद सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

पूर्व नेशनल टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का निधन

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का कनाडा के मॉन्ट्रियल में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले लगभग दो साल से एएलएस (एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस) से पीडि़त थे।

एआईएफएफ ने यह नाम भेजे।

इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर की मूवमेंट पर असर पड़ता है। मनमीत 58 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।

वह अपने उपचार के लिए कोयंबटूर भी आए थे। मनमीत 1980 के दशक के सबसे शानदार खिलाडिय़ों में से एक थे और 1989 में हैदराबाद में पुरुष एकल फाइनल में एस श्रीराम को हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बने थे।

वह 1981 से लगातार चार साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लेकिन खिताब नहीं जीत पाए।